नवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों पर 23 वर्षों से मेला ग्राउंड मे सज रहा भव्य पंडाल
नवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों पर 23 वर्षों से मेला ग्राउंड मे सज रहा भव्य पंडाल

नवरात्रि पर्व की तैयारियां जोरों पर 23 वर्षों से मेला ग्राउंड मे सज रहा भव्य पंडाल
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। कस्बे के मेला ग्राउंड मोहल्ले में वर्ष 2001 से अनवरत प्रतिवर्ष मां भवानी का भव्य पंडाल सजाया जाता रहा है। श्री श्री नव दुर्गा पूजा समिति मेला गेट पट्टी द्वारा अक्षरधाम, लाल किला, लक्ष्मण झूला, मां वैष्णो देवी धाम, स्वर्ण मंदिर समेत प्रति वर्ष अलग-अलग तरह के पांडाल सजाए गए। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक अलग तरीके का पांडाल सजाया जा रहा है। जो आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पांडाल की साज-सज्जा का कार्य जोरों पर चल रहा है। वहीं कस्बे के करीब दस स्थानों पर नवरात्रि पर्व पर मां दुर्गा के अलग अलग रूपों की मूर्ति स्थापित की जाती है। जो इलाके में श्रद्धा के साथ आकर्षण का केंद्र बना रहता है।