बाइक से गिरे युवक की मौत के मामले में आया नया मोड़ दी गई हत्या की तहरीर
बाइक से गिरे युवक की मौत के मामले में आया नया मोड़ दी गई हत्या की तहरीर

बाइक से गिरे युवक की मौत के मामले में आया नया मोड़ दी गई हत्या की तहरीर
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। मजदूरी से लौट रहे तीन युवको में दो बाइक से गिरकर घायल हुए थे। इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई थी दूसरा युवक कोमा में चला गया था। इस मामले में युवक ने साथी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। घटना आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के धनसर गांव से संबंधित है। गांव के रहने वाले दिलीप कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि 6 जुलाई को उसका बेटा रोहित राहुल वा सूरज मजदूरी करने बाइक से गए हुए थे। शाम को वापस लौटते समय सूरज ने बाइक चला रहे राहुल के सिर पर लोहे के पंच से वार कर दिया। जिससे वह बाइक लेकर अनियंत्रित होकर गिर गया। इलाज के दौरान राहुल की जहां मौत हो गई थी वहीं रोहित कोमा में चला गया था। इलाज होने के बाद जब रोहित घर आया तो सूरज उससे मिलने के बहाने उसके घर गया और उसे धमकी दिया की घटना की जानकारी किसी को देगा तो उसे भी जान से मार देगा। जिसकी जानकारी उसने अपने पिता दिलीप कुमार को दी तो सोमवार को दिलीप ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस घटना को संदिग्ध मानकर छानबीन में जुटी हुई है।