लाइन काटने गए लाइनमैन की पिटाई राजस्व कर्मियों के साथ अभद्रता
लाइन काटने गए लाइनमैन की पिटाई राजस्व कर्मियों के साथ अभद्रता

लाइन काटने गए लाइनमैन की पिटाई राजस्व कर्मियों के साथ अभद्रता
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। आरसी देने गए लाइनमैन व संग्रह अमीन के साथ अभद्रता की गई है विरोध पर लाइनमैन की पिटाई भी की गई कोतवाली क्षेत्र के श्रीनाथपुर छातेडी गांव में चार लोगों का बिजली बिल बकाया था। जिसके कारण से आरसी जारी की गई थी। रामकृपाल यादव का 90000 रामनारायण यादव का 83000 नंदलाल रजक का 1 लाख व देवी प्रसाद पाठक का 130000 रुपए बिजली का बकाया होने के चलते विभाग ने आरसी जारी किया था । बकाया धनराशि की वसूली के लिए अमीन मनोज कुमार मिश्रा, चंद प्रताप संग्रह अमीन, अनुसेवक राम प्रताप के साथ लाइनमैन हदीस गया हुआ था। बकाया न मिलने पर लाइन काटने चढ़े लाल लाइनमैन के साथ वा राजस्व कर्मियों के साथ अभद्रता करने के साथ मारपीट की गई। सभी कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से पट्टी कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।