मृतक सफाईकर्मचारी के परिवार वालों को दी सहायता राशि

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। सैफ़ाबाद बाजार में सड़क दुर्घटना में भूसहर में तैनात सफाई कर्मचारी भोलानाथ की मौत हो गई थी। रविवार को उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ प्रतापगढ़ के जिला अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद यादव भोलानाथ के घर पहुंच कर परिवार वालों को ढांढस बंधाया और कहा संगठन आपके साथ खड़ा है। आसपुर देवसरा ब्लॉक के सभी सफाई कर्मचारियों के सहयोग से मृत भोलानाथ की पत्नी सुनीता को आर्थिक सहायता के रूप में 70 हजार रुपये भी दिए। इस मौके पर उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ प्रतापगढ़ के ब्लॉक अध्यक्ष कमलेश कुमार सरोज,बरसती लाल,गिरजाशंकर, संजीव कुमार,राजेश,प्रदीप, ओमप्रकाश,राकेश,रामशरण,दिनेश,कमलेश कुमार सरोज व अन्य ब्लॉक आसपुर देवसरा के सफाईकर्मचारी मौजूद रहे।