महिला के गले से चेन खींचकर भागे टप्पेबाज विरोध पर बदमाशों ने झोंका फायर

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कंन्धई थाना क्षेत्र के तरदहां गांव में दिनदहाड़े महिला के साथ छिनैती की वारदात से हड़कंप मच गया। सूचना पर सीओ के साथ कंन्धई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी है।तरदहां गांव में स्थित 132 के वी उपकेंद्र पर झारखंड प्रांत के बोकारो जिले के कीनूहट गांव के रहने वाले सोनू कुमार साहू अवर अभियंता के पद पर तैनात हैं। शनिवार की सुबह 6:30 बजे उनकी मां मालती देवी फूल तोड़ने के लिए सड़क पार कर रही थी। इस दौरान पल्सर सवार दो बदमाशों ने रास्ता पूंछने के बहाने महिला को रोका और गले से सोने की चेन छीनने लगे। शोर मचाने पर आस-पास के ग्रामीण दौड़ पड़े । बाइक सवार बदमाशों ने ग्रामीणों की तरफ फायरिंग करते हुए भाग निकले।वहीं मामले की सूचना पर कंन्धई थाने के उपनिरीक्षक जिलेदार पाल व पुलिस क्षेत्राधिकारी पट्टी दिलीप सिंह पहुंचे और पीड़ित महिला से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि घटना की जांच में पुलिस की टीम लगाई गई है। जल्द ही बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी।