ग्राम सभा की खुली बैठक में प्रधान का विरोध करना युवक को प्रभारी प्रधान के भाई ने दी धमकी
ग्राम सभा की खुली बैठक में प्रधान का विरोध करना युवक को प्रभारी प्रधान के भाई ने दी धमकी

ग्राम सभा की खुली बैठक में प्रधान का विरोध करना युवक को प्रभारी प्रधान के भाई ने दी धमकी
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के सूडे मऊ गांव निवासी रामकरन प्रजापति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनकी पत्नी गांव की स्वयं सहायता समूह के अंतर्गत समूह सखी के पद पर कार्य करती हैं। ग्राम प्रधान ने असंवैधानिक रूप से अपनी मां को ही सामुदायिक शौचालय के केयरटेकर के पद पर नियुक्त कर दिया है। जिसका विरोध तीन दिन पूर्व हुई खुली बैठक में समूह सखी के पद पर तैनात अनोखा देवी ने किया था। आरोप है कि इसी बात से नाराज प्रधान के भाई ने रामकरन के मोबाइल पर फोन करके शुक्रवार की रात 9 बजे उसे तरह-तरह की धमकियां दी । युवक शनिवार को कोतवाली पहुंचा पुलिस को प्रार्थना पत्र देखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।