अर्जुन सिंह बने पट्टी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल द्वारा तात्कालिक प्रभाव से प्रभारी निरीक्षक नंदलाल सिंह का कोतवाली पट्टी से थाना हथिगवां स्थानांतरण किया गया। और उनके स्थान पर पट्टी कोतवाली के अर्जुन सिंह को पट्टी का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। बता दे कि प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह इसके पूर्व अंतू थाना में रह चुके हैं। और एक ईमानदार कर्मठ लोकप्रिय अधिकारी माने जाते हैं। पट्टी की कमान अर्जुन सिंह को दिए जाने पर लोगों को त्वरित न्याय मिलेगा। और अपराधियों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि मैं पट्टी में अमन चैन और शांति चाहता हूं। और जनता की समस्या का त्वरित निस्तारण करना ही मेरा लक्ष्य होगा। और अपराधियों को जेल भेज कर ही दम लूंगा। उन्होंने सभी से पट्टी में शांति अमन चैन के लिए सहयोग की अपील किया।