अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. ने सीएचसी अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। सीएचसी अधीक्षक बाबा बेलखर नाथ प्रतापगढ़ को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा रा. ने ज्ञापन सौंपा।आरोप है कि मरीजो से दवा लिखकर बाहर से मगाई जाती है और डाक्टरो की गैर मौजूदगी व साफ-सफाई व स्टाफ नर्सों द्वारा आए दिन मरीजों और तीमारदारों से अभ्रदता की जाती है। डाक्टर व नर्सों द्वारा दवा लिखकर बाहर से मगाई जाती है। इसके समबन्ध में स्वास्थ केन्द्र अधीक्षक से बात हुई तो उनके द्वारा बताया गया सभी दवा मौजूद है। डाक्टर व नर्स जान बूझ कर मरीजो को परेशान करते है दवा लिखने वाली डाक्टर जो अज्ञात है। वहीं डिलीवरी होने के पश्चात् जच्चा-बच्चा को बिना बेड सीट बिछाये लेटना पड़ता है। इस विषय में बात करने पर उनके द्वारा बताया गया कि बेडसीट हमारे पास नही है। इस समबन्ध में अधीक्षक डा आरिफ से शिकायत किया पूरी तरह से अव्यवस्थित ढंग से चल रहा है। और कुछ डा० ऐसे है जो कि ड्युटी पर मौजूद नहीं थे लोगो द्वारा पता चला कि डा० इरफान अली साहब अपने घर रहते है और जब केन्द्र पर आते है तो कमरे पर रहते हैं। और स्वास्थ केन्द्र पर गन्दगी का अम्बार लगा रहता है। अधीक्षक के केबिन के सामने वाला सौचालय साफ नही है पानी की टंकी में सालो से काई लगी हुई है।