अज्ञात के विरुद्ध चार सौ बीसी का मुकदमा दर्ज

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कोतवाली पुलिस ने महिला की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध धोखाधड़ी व सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। कंन्धई थाना क्षेत्र के पूरेघना गांव की रहने वाली सुनीता देवी पत्नी लालबहादुर वर्मा ने पुलिस को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसका भारतीय स्टेट बैंक शाखा पट्टी में खाता है जिससे बीते 15 फरवरी 2023 को UPI आईडी से चार बार में 98997 रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल लिया गया। मामले में पुलिस ने सात महीने के बाद अज्ञात के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।