दाउदपुर झील के मत्स्य पालन पट्टे को लेकर तहसील में हुआ हंगामा

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। गुरुवार को दाउदपुर स्थित झील के मत्स्य पालन के लिए पट्टा होना था जिसके लिए तहसील ने पूर्व में ही तैयारी की थी नायब तहसीलदार पवन कुमार पट्टी की कार्रवाई के लिए तहसील सभागार में उपस्थित भी हुए थे पर इसकी जानकारी गांव पहुंची तो गांव से भारी संख्या में लोग तहसील पहुंच गए और सभागार में पहुंचकर हंगामा करने लगे हंगामा की जानकारी एसडीएम पट्टी ने कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पट्टी थाने की पुलिस तहसील पहुंच गई। कोतवाली पुलिस दोपहर 2 बजे तक तहसील में ही डटी रही। गांव के लालमणि राम नारायण रामकिशोर राज बहादुर वर्मा बीपत राम बाल गोविंद रमाशंकर साहब लाल आदि ने एसडीएम पट्टी को एक प्रार्थना पत्र देकर तालाब के जिस हिस्से का पट्टा मत्स्य पालन के लिए किया जा रहा है। उसमें उनकी भी भूमि सम्मिलित है। उनकी भूमि की पैमाइश कर अलग करने के बाद ही मत्स्य पालन के लिए पट्टा किया जाए। वहीं एसडीएम पट्टी देश दीपक सिंह का कहना है कि जिस भाग का पट्टा किया जाना है। वह तालाबी जमीन है और पट्टे की कार्रवाई की गई है। कुछ कार्रवाइयों शेष हैं जल्द ही पूर्ण कर पट्टाधारक को अधिकार दे दिया जाएगा।