कार समेत जरूरी कागजात उठा ले गया चालक पुलिस से की गई शिकायत
कार समेत जरूरी कागजात उठा ले गया चालक पुलिस से की गई शिकायत

कार समेत जरूरी कागजात उठा ले गया चालक पुलिस से की गई शिकायत
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। कार के साथ जरूरी कागजात उठा ले जाने के आरोपी की पुलिस से शिकायत की गई है। कोतवाली क्षेत्र के कंजा सराय गुलामी गांव निवासी करामत अली का आरोप है कि अनके पास एक अर्टिगा है । जिसे कंधई थाना क्षेत्र के मेंहदिया गांव का एक युवक चलता है । सप्ताह भरपूर वह कर के साथ एक बैग जिसमें कि उनका आधार कार्ड बैंक पासबुक पैन कार्ड गाड़ी के कागजात सब रखे थे अपने घर लेकर चला गया। कई बार फोन करने के बाद भी वह ना तो कर वापस कर रहा है ना ही जरूरी कागजात दे रहा है। पीड़ित का आरोप है कि गुरुवार को जब वह अपनी कार और कागजात वापस मांगने उनके घर गया तो घर पर बाहरी लोगों को बुलाकर उनके साथ अभद्रता की गई। पीड़ित ने गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र देखकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।