मकान पर गिरा सुख यूकेलिप्टस का पेड़ मकान, बोलेरो व बाइक क्षतिग्रस्त

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।। मकान पर अचानक सुख यूकेलिप्टस का पेड़ गिर गया जिसकी चपेट में आने से एक बोलेरो एक बाइक तथा मकान की छत पर दीवारें आ गई है।आसपुर देवसर थाना क्षेत्र के सिंगपुर निवासी गणेश मिश्रा का दयालगंज बाजार में एक मकान है। गुरुवार को सुबह 10 बजे एक सूखा यूके लिप्टिस का पेड़ मकान पर गिर गया। पेड़ के मलवे की चपेट में आने से मकान के छत में जहां दरार पड़ गई वही किराए पर दुकान खोलने वाले गुड्डू तिवारी की बोलेरो एक ग्राहक की बाइक क्षतिग्रस्त हो गई।