छह घरों में बेखौफ चोरों ने चोरी की वारदात को दिया अंजाम,

नकदी समेत लाखों का गहना चुरा ले गए चोर

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कंधई थाना क्षेत्र के रखहा बाजार में बीती रात चोरों ने आधा दर्जन मकानो में मालिक के घर होने के बावजूद चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि पहली चोरी रखहा बाजार निवासी वीरभद्र सिंह की बाजार में ही स्थित दुकान में हुई। बीती रात घर की दीवार से कूदकर चोरों ने उनके घर मे घुसकर कमरे का ताला तोड़कर नगदी व गहने वाली पेटी उठा ले गए। वहीं दूसरी बड़ी चोरी बद्री सिंह जो ग्रामीण बैंक की शाखा चलाते है उनके घर भी 30 हजार नगदी समेत लाखो का गहना चोर उठा ले गए। सुबह होने पर जब मकान मालिक ने कमरे का दरवाजा खुला देखा और अलमारी के समान इधर उधर बिखरे देखे तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई, वही साथ मे रखी हुई पेटी भी गायब थी जिसमे नगदी व समान रखा था। फिलहाल घर से कुछ दूरी पर खेत में चोरो ने पेटी में से सामान निकालकर खाली पेटी फेंक दी।इसी क्रम में शुभम पुत्र देवीदीन निवासी रखहा गांव के यहां 5 हजार नगदी और पायल चोर उठा ले गए और रखहा बाजार में मस्जिद के बगल सद्दाम की 2 मोबाइल व सलीम और शरीफ का पंखा व मोबाइल चोर उठा ले गए। परिजन सुबह 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना देने का प्रयास किये नम्बर नही लगा तो कंधई थाने के सीयूजी नंबर पर फ़ोन कर चोरी की घटना की जानकारी दी तो सामने से जवाब मिला सुबह 10 बजे के बाद थाने आकर तहरीर दे देना इसके बाद फ़ोन काट दिया गया।
फिलहाल इलाके में एक साथ छह स्थानों पर चोरी की घटना से लोगों में भय का माहौल नजर आ रहा है।