उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश एवं जिला जज अब्दुल शाहिद अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के आदेश एवं अपर जिला जज नीरज कुमार बरनवाल सचिव जिला

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के निर्देशन एवं जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ के सहयोग एवं प्रधानाचार्य रमेश चंद्र मिश्र के संयोजन में पट्टी तहसील क्षेत्र के रामराज इंटरमीडिएट कॉलेज में स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शामिल छात्र-छात्राओं को पुरस्कार वितरण करते हुए तहसीलदार पट्टी मनोज कुमार राय सचिव तहसील विधिक सेवा समिति ने कहा कि स्वच्छता की शुरूआत स्वयं से करनी चाहिए , स्वच्छता के लिए दूसरे पर निर्भर ना हो, स्वच्छता के प्रति सब जागरूक हो ,स्वच्छता के प्रति लोगों को प्रेरित करने के लिए स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत निरंतर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। इस अवसर पर पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राम प्रकाश पाण्डेय संचालक लीगल एड क्लीनिक तहसील पट्टी ने कहा कि स्वच्छता को प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवन में महत्वपूर्ण हिस्से के रूप में शामिल करना चाहिए , अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखना चाहिए, इससे जहां हमें अच्छा माहौल मिलता है वही हमारा स्वास्थ्य भी बेहतर होता है। तहसीलदार महोदय पट्टी द्वारा निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह एवं मेंडल प्रदान किया । निबंध प्रतियोगिता में नेहा विश्वकर्मा प्रथम ,शिखा गुप्ता द्वितीय, आकांक्षा पटेल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, वहीं चित्रकला प्रतियोगिता में आकांक्षा वर्मा प्रथम ,नरगिस बानो द्वितीय एवं साक्षी जयसवाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार मिश्र ने किया ।इस अवसर पर सहायक अध्यापक राजेश कुमार दुबे, सतीश पाण्डेय,राकेश मिश्र, जयप्रकाश मिश्र, देवी प्रसाद तिवारी ,प्रशस्त्र त्रिपाठी, प्रफुल्ल रावत ,निलाभ मिश्र, वरुण वर्मा, प्रमोद दुबे, उमापति पाल ,प्रमेश पाण्डेय, आदि लोगों ने सहभागिता किया।