कस्बे में सो रहे साधु को अराजक तत्वों ने पीट कर एक हजार छीन लेने का आरोप

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। भिक्षाटन कर जीवन यापन करने वाले साधु को अराजक तत्वों ने पीट कर₹एक हजार छीन लिया। घायल साधु का पुलिस ने मेडिकल कराया है। साधु ने अज्ञात के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। जौनपुर जनपद के सुजानगंज स्थित गौरी शंकर धाम पर निवास करने वाला साधु पट्टी क्षेत्र में आया हुआ था। रात्रि हो जाने के कारण पट्टी कस्बे के सेंट जेवियर स्कूल के समीप एक गुमटी के बगल सो रहा था। आरोप है कि रात्रि करीब दस बजे तीन लोग पहुंचे और उसके पास से ₹एक हजार छीन लिया। विरोध पर साधु की डंडे से जमकर पिटाई की गई। साधु रात में ही कोतवाली आया था। बुधवार की सुबह पुलिस ने साधु का मेडिकल सीएचसी में कराया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पट्टी कोतवाली में तीन-तीन इंस्पेक्टर की तैनाती है बावजूद इसके पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में सफल नहीं हो रही है। आए दिन चोरी-छिनैती मारपीट की वारदातें हो रही हैं। जिस पर पुलिस अंकुश लगाने में नकारा साबित हो रही है।