एआरटीओ ने चलाया चेकिंग अभियान ओवरलोड तीन वाहनों को किया सीज

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। एआरटीओ दिलीप गुप्ता बुधवार को पट्टी तहसील क्षेत्र के अलग-अलग स्थान पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें ओवरलोडिंग के चलते जहां उन्होंने पट्टी कस्बे में दो पिकअप डाला को सीज किया वहीं आसपुर देवसरा में भी एक ओवरलोड वाहन को सीज किया। वहीं एआरटीओ ने बताया कि टूटे-फूटे नंबर प्लेट तथा स्पष्ट नंबर ना होने के कारण 25 वाहनों का ई-चालान किया गया है। इस दौरान वाहन चालकों में खलबली मची रही।