मारपीट के मामले में पुलिस नहीं दर्ज कर रही मुकदमा

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के लाखीपुर कप्सा गांव में हुई मारपीट के मामले में पीड़ित महिला ने पुलिस पर मुकदमा दर्ज नहीं करने का आरोप लगाया है। गांव की रहने वाली इंन्द्रावती पत्नी पूर्णमासी ने क्षेत्राधिकारी को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया है कि बीते 22 सितंबर को खड़ंजा बिछाने को लेकर विपक्षियों ने एक राय होकर उसे घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया था। मामले की शिकायत करने के बावजूद पुलिस ने आरोपियों पर मुकदमा नहीं दर्ज किया। पीड़ित महिला मामले की शिकायत लेकर क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंची और आरोपियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग करते हुए शिकायती पत्र दिया है।