टीबी मुक्त भारत बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है….. राजीव पाण्डेय

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।खंड विकास कार्यालय बाबा बेलखरनाथ धाम के सभागार में आयुष्मान भव: कार्यक्रम के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग व जीत प्रोग्राम 2.0 के तत्वाधान में राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम का आयोजन खंड विकास अधिकारी राजीव पांडे के अध्यक्षता में संपन्न हुई उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत टी बी मुक्त हो सके यह माननीय प्रधानमंत्री का सपना है इसको पूरा करने के लिए हम सभी को इस सपने को अपना बनाना है इसी क्रम में जिला पी पी एम समन्वयक रामेन्द तिवारी ने बताया कि टी बी रोग माइकोबैक्टीरियम ट्यूबरक्लोसिस नामक जीवाणु से होता है टीबी कई प्रकार होते हैं, लेकिन इसका सक्रिय रूप खांसी, छींक, आदि के माध्यम से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में काफी तेजी से फैलता है इसका इलाज पूरी तरह से संभव है प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत टीबी के मरीजो को गोद लेने के लिए अपील की गयी इस अभियान में निश्चय मित्र बनकर टीबी के मरीज को उनकी देख-देख करते हुए उनकी उचित पोषण हेतु उन्हें पोषण पोटली प्रदान किया जा सकेइसी क्रम में वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक आरिफ फारूकी ने बताया कि टीबी मुक्त पंचायत अभियान के अंतर्गत एक हजार की आबादी पर 30 जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया है एवं उसे ग्राम सभा मे पिछले छ: महीने मे कोई भी नए मरीज ना निकला हो और मरीज को ठीक होने का सफलता प्रतिशत 86%से ऊपर हो उस ग्राम सभा को टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया जाएगा कार्यक्रम का संचालन जीत 2.0 प्रोग्राम के टी पी टी सी महेताब खान ने किया कार्यक्रम में उपस्थित प्रधान ,आशाबहू, संगिनी, कोटेदार पंचायत मित्रों के प्रति आभार व्यक्त किया।