नाबालिक को बहला फुसलाकर भगा ले गया युवक

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। किशोरी को पहले फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया है। थाना क्षेत्र के एक गांव की एक महिला थाने पहुंची पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि उसकी 17 वर्षी बेटी को एक युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। शुक्रवार की रात भोजन के बाद वह अपने कमरे में सोने चली गई थी। सुबह वह अपने कमरे से नदारत थी। खोजबीन के दौरान पता चला कि वह उसे गांव का ही युवक बहला फुसलाकर भगा ले गया है। महिला ने आरोपी युवक के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना अध्यक्ष संजय पांडे का कहना है की प्रार्थना पत्र मिला है मामले की जांच की जा रही है।