उधारी का पैसा मांगने पर महिला की पिटाई, तहरीर

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के होशियापुर गांव की रहने वाली शारदा देवी ने पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उसने गांव के ही रहने वाले विपिन कुमार को उसकी मां के मृत्यु पर तेरहवीं के लिए 10 हजार रुपए उधार दिया था। लगभग 1 वर्ष का समय बीत जाने के बाद जब वह उधारी की रकम मांगने के लिए उनके घर पर गई तो उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई पीड़ित महिला मामले की शिकायत लेकर कोतवाली पहुंची और आरोपियों के विरुद्ध नामजद शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है मिले शिकायती पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।