सोशल मीडिया ट्विटर, व्हाट्सअप, फेसबुक पर चलाये जा रहे रोड़ डाढ़ा महमदपुर पट्टी हुलास के मुहिम को लिया गया संज्ञान में

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

जौनपुर /मछली शहर विधानसभा के अंतर्गत दाढ़ा महमदपुर हुलास की जर्जर रोड को वहा के वहा के तेज तर्रार युवा पंकज मिश्रा, और युवा एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन टीम के पवन कुमार त्रिगुणाइत जी द्वारा सोशल मीडिया, आईजीआरएस पर लगातार डाला जा रहा था इन सब को देखते हुए वहा के समाजसेवी भी आगे आए लगातार मद्देनजर रखते हुए आज वरिष्ठ समाजसेवी आदरणीय दिनेश प्रसाद तिवारी पूर्व सदस्य जिलापंचायत जी के द्वारा सदस्य विधान परिषद माननीय बृजेश सिंह प्रिंशु जी को अवगत कराया गया जिसपर माननीय सदस्य विधान परिसद ने अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग जौनपुर को पत्र लिखकर जनहित में शीघ्र सड़क की मरम्मत कराने का निर्देश दिया , जिसपर माननीय सदस्य विधान परिषद आदरणीय बृजेश सिंह प्रिंशु (भारतीय जनता पार्टी)जी को और माननीय पूर्व सदस्य जिलापंचायत आदरणीय दिनेश प्रसाद तिवारी प्रधानाचार्य को जनमानस की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद ,और सभी लोगो के माँग को पूरा कराने का निर्देश दिया इसपर सभी जनमानस ने आभार जताया , शिवनारायण मिश्रा , पंकज मिश्रा , ओमप्रकाश शुक्ला, राकेश मिश्रा,जज्जु मिश्रा,रामचंद्र शुक्ला,मुकेश गौंड़, अभिषेक शुक्ला,रामु गौंड , दिलीप सिंह,आशीष यादव ने भी धन्यवाद कहां।।और पत्रकार महोदय को भी धन्यवाद कहां जिससे सभी ने संज्ञान में लिया