लालगंज अझारा सीएचसी पर सीएचओ को दी गई टीबी नियंत्रण उपचार की जानकारी
लालगंज अझारा सीएचसी पर सीएचओ को दी गई टीबी नियंत्रण उपचार की जानकारी

लालगंज अझारा सीएचसी पर सीएचओ को दी गई टीबी नियंत्रण उपचार की जानकारी
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़।सेंटर फॉर हेल्थ रिसर्च इनोवेशन द्वारा लालगंज अझारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर टीबी नियंत्रण उपचार की जानकारी एक दिवसीय कार्यशाला में 14 सीएचओ प्रतिभागियों को दी गई। प्रभारी चिकित्साधिकारी (एमओआईसी) डॉ अरविंद गुप्ता ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर सामुदायिक क्षेत्रों में सीएचओ की भूमिका महत्त्वपूर्ण है। टीबी नियंत्रण के उपचार की जानकारी प्राप्त कर समुदाय में शत प्रतिशत दूर करने का दायित्व निभाएं। जिला पीपीएम समन्वयक रामेंद्र तिवारी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज अझारा के सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर संदीप त्रिपाठी ने सीएचओ को जानकारी होने व समुदाय में नियंत्रण पर जोर दिया। प्रशिक्षण सीएचआरआई के जिला समन्वयक सूर्यकांत तिवारी व जिला फील्ड ऑफिसर आर. डी. सिंह ने दी। ट्यूबरक्यूलोसिस प्रिवेंटिव ट्रीटमेंट (टीपीटी) टीबी नियंत्रण उपचार की विशेष जानकारी 14 सीएचओ ने प्राप्त किया। बृृजेश बहादुर सिंह (एसटीएलएस), अशहद उल्लाह (बीसीपीएम) व टीपीटीसी विजय सरोज ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर अरविंद गुप्ता (सुपरिटेंडेंट) व रामेंद्र तिवारी (डीपीपीएमसी) ने किया।