मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के प्रथम किश्त की धनराशि का 19 सितम्बर को किया जायेगा डिजिटल अन्तरण, विकास खण्ड स्तर पर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारी नामित
मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के प्रथम किश्त की धनराशि का 19 सितम्बर को किया जायेगा डिजिटल अन्तरण, विकास खण्ड स्तर पर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारी नामित

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के प्रथम किश्त की धनराशि का 19 सितम्बर को किया जायेगा डिजिटल अन्तरण,
विकास खण्ड स्तर पर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु नोडल अधिकारी नामित
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़। मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया ने बताया है कि मुख्यमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के वर्ष 2023-24 के लाभार्थियों को प्रथम किश्त की धनराशि का डिजिटल अन्तरण मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा दिनांक 19 सितम्बर 2023 को किया जायेगा। इस तिथि को पूर्वान्ह 10 बजे प्रदेश स्तर से कार्यक्रम आयोजित होगा जिसमें जनपद के मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 के स्वीकृत लाभार्थी विकास खण्ड मुख्यालय से कार्यक्रम में जुड़ेगें। विकास खण्ड स्तर पर कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु मुख्य विकास अधिकारी ने नोडल अधिकारियों को नामित कर दिया है। उन्होने नोडल अधिकारी के रूप विकास खण्ड सदर, मानधाता, लक्ष्मणपुर, सांगीपुर, सण्ड़वा चन्द्रिका, लालगंज हेतु नोडल अधिकारी जिला विकास अधिकारी को बनाया है तो वही विकास खण्ड पट्टी, आसपुर देवसरा, बाबा बेलखरनाथधाम, मंगरौरा, गौरा, शिवग़ढ़ हेतु नोडल अधिकारी परियोजना निदेशक डीआरडीए को नामित किया है। इसी प्रकार विकास खण्ड बाबागंज, बिहार, कालाकांकर, कुण्डा एवं रामपुर संग्रामगढ़ हेतु नोडल अधिकारी उपायुक्त स्वतः रोजगार को नामित किया है। उन्होने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विकास खण्ड स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य स्तर से सम्पन्न होने वाले कार्यक्रम की समाप्ति के बाद मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थी जिन्हें प्रथम किस्त की धनराशि अन्तरित की गयी है उन्हें आवास का स्वीकृति पत्र उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है कि विकास खण्ड स्तर पर मा0 जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में कार्यक्रम सकुशल, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से सम्पन्न करायेगें तथा मुख्यमंत्री आवास योजनान्तर्गत वर्ष 2023-24 के स्वीकृत लाभार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करायेगें। उन्होने नामित नोडल अधिकारी को निर्देशित किया है कि सम्बन्धित विकास खण्ड के विकास अधिकारियों से समन्वय कर कार्यक्रम अपनी देखरेख में कुशलतापूर्वक सम्पादित करायेगें।