पट्टी कोतवाली से ट्रांसफर हुए पुलिस कर्मियों की हुई विदाई
पट्टी कोतवाली से ट्रांसफर हुए पुलिस कर्मियों की हुई विदाई

पट्टी कोतवाली से ट्रांसफर हुए पुलिस कर्मियों की हुई विदाई
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। प्रतापगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा जनपद के अलग-अलग थानों में कई वर्ष से तैनात पुलिसकर्मियों को अलग-अलग थानों पर जहां नई तैनाती दी गई है तो वही साथी पुलिस कर्मियों द्वारा ट्रांसफर हुए पुलिसकर्मियों को माला पहनकर मुंह मीठा कराते हुए विदा किया गया। बता दे की पट्टी कोतवाली में तैनात आरक्षी राहुल कुमार, सुनील कुमार, आर.पी यादव व नीरज पटेल का स्थानांतरण पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल द्वारा किया गया। देर शाम जारी सूची में प्रतापगढ़ जिले के अलग-अलग थानों से 100 से अधिक पुलिस कर्मियों को इधर-उधर किया गया। बता दें कि ट्रांसफर हुए पुलिस कर्मियों को साथी पुलिस कर्मियों ने भावुकता के बीच माला पहनकर मुंह मीठा कराते हुए विदा किया। इस दौरान उपनिरीक्षक संतोष कुमार मिश्रा, राधेश्याम सिंह, गुलाब सिंह, लक्ष्मी नारायण सिंह, विजय कुमार सिंह, विनोद कुमार,अतर सिंह यादव, धनंजय सिंह, मनोज कुमार, यज्ञ नारायण, मुकेश त्रिपाठी, प्रेमशिला, कीर्ति शुक्ला, के साथ तमाम पुलिस कर्मी मौजूद रहे।