सड़क पार कर रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर दो घायल
सड़क पार कर रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर दो घायल

सड़क पार कर रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर दो घायल
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। घर से सामान लेने के लिए युवक दुकान पर जा रहा था इसी दौरान सड़क पार कर रहा था। तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वही बाइक सवार भी घायल हो गया आसपास के लोग मौके पर आए और घायलों को प्राइवेट वाहन से सीएचसी लेकर गए। जहां पर दोनों घायल युवक का इलाज चल रहा है।कोतवाली इलाके के गडौ़री खुर्द गांव के रहने वाले दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव रविवार की शाम 7:00 बजे के आसपास घर के बगल दुकान पर सामान लेने के लिए जा रहा था। इसी दौरान वह जैसे ही रोड क्रॉस करने लगा पट्टी की तरफ से तेज रफ्तार बाइक सवार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। वही बाइक सवार भी घायल हो गया यह देख मौके पर आसपास के लोग पहुंच गए। और मामले की जानकारी परिजनों को दी जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर आए। और घायलों को इलाज के लिए पट्टी सीएचसी लेकर गए। जहां पर दोनों का इलाज चल रहा है। मामले में सीएचसी अधीक्षक अखिलेश जायसवाल ने बताया है कि दोनों युवक को सामान चोटे आई है गंभीर स्थिति नहीं है दोनों का हालात सामान्य है ।