ढकवा नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा फोन पर गाली देने का ऑडियो हुआ था वायरल दूसरे पक्ष ने भी दी तहरीर

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के बनाहरा सोनपुरा गांव निवासी उमापति यादव ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उनके भाई को ढकवा नगर पंचायत अध्यक्ष ने फोन पर गालियां दी थी। क्योंकि उन्होंने सभासद का चुनाव लड़ा था और चुनावी रंजिश चली आ रही है। मेरे छोटे भाई ने उनसे आवास संबंधी जानकारी हासिल करना चाहा तो वह फोन पर ही गली गलोज करने लगे और उनकी पत्नी भी गाली गलौज व धमकी दी जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल है। इस मामले में दूसरे पक्ष ने आसपुर देवसरा थाने पर प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। आसपुर देवरा थाना अध्यक्ष संजय पांडे का कहना है की प्रार्थना पत्र मिला है मामले की जांच की जा रही है उचित कार्रवाई की जाएगी।