पेड़ के विवाद को लेकर चार को पीटा

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी. पेड़ की डाल के विवाद को लेकर पड़ोसियों ने चार को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसमें पिता पुत्र व बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।कोतवाली इलाके के सरायछिलहा गांव के रहने वाले तेज बहादुर उर्फ कल्लू यादव ने आरोप लगाया है कि रविवार की दोपहर 2:30 बजे के आसपास गांव के एक व्यक्ति का पेड़ बिका हुआ था ठेकेदार ने पेड़ काट लिया था। जिसकी डाल उसने खरीद लिया था बगल के रहने वाले पड़ोसी उसे उठाकर ले जा रहे थे। मना करने पर उक्त पड़ोसियों ने उसे मारने पीटने लगे। यह देख उसका बेटा विनय यादव विवेक यादव व उसकी पुत्री बिंदु यादव बचाने के लिए आए तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिए। लोगों के बीच बचाव से किसी तरह पीड़ितों की जान बची। मामले में पीड़ित ने नाम जद तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।