जामताली मेला कमेटी के संरक्षक बने प्रमोद दुबे, प्रबन्धक बने महेश मिश्र,
जामताली दशहरा मेला और भरत मिलाप को लेकर हुई बैठक ,
जामताली मे गहमागहमी के बीच मेला कमेटी की बैठक हुई संपन्न ,
दो दिवशीय दशहरा मेला और भरत मिलाप पर हुआ मंथन,
इस बार पुनः सभी के सहयोग से भब्य मेला और भरत मिलाप का होगा आयोजन
रानीगंज तहसील क्षेत्र के जाम ताली में भव्य ऐतिहासिक दशहरा मेला और भरत मिलाप संपन्न कराने के लिए शुक्रवार की रात प्राथमिक विद्यालय जामताली में व्यापारियों और जामताली वासियों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमें जामताली का दशहरा मेला और भरत मिलाप भव्य तरीके से संपन्न कराने का निर्णय लिया गया। गहमा गहमागहमी के बीच बैठक संपन्न हुई। जिसमें सर्वसम्मति से प्रमोद दुबे को मेला कमेटी का संरक्षक और महेश मिश्र को मेला कमेटी का प्रबन्थक और दिलीप मोदनवाल को मेला कमेटी का अध्यक्ष चुना गया। भगवान दास गुप्ता को उपाध्यक्ष और करमचंद उमर वैश्य, राम जी सोनी को सह उपाध्यक्ष, प्रमोद दुबे प्रधान को संरक्षक, महेश मिश्र को प्रबंधक चुना गया। इसी तरह इंद्रजीत शर्मा,दीपक श्रीवास्तव को कोषाध्यक्ष, राधा कृष्ण मिश्र, संजय दुबे ,लाल दुबे को सह संरक्षक चुना गया। और गुड्डू, राकेश पाल को संयोजक चुना गया। तथा राकेश दत्त मिश्र पूर्व प्रधान अमर सिंह,मुन्ना दुबे, विवेक दुबे, सरदार सिंह, विश्वनाथ सिंह, अंसार अली को सर्व सम्मति से सलाहकार चुना गया। और मेला कमेटी की बैठक सकुशल संपन्न हुई। बैठक मे प्रमुख रूप से समाज सेवी, बुद्धिजीवी, दुकानदार, ब्यापारी,जामताली वासी सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट, ज्ञान सिंह पी आई न्यूज़ प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.