जमीनी विवाद में जेठ व जेठानी ने देवरानी को लाठी डंडे से पीट कर किया घायल

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी।जमीन विवाद को जेठ व जेठानी ने अपने देवरानी को लाठी डंडों से मार कर लहू लुहान कर दिया। मारपीट की सूचना 112 पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी भेज दिया मामले में पीड़िता ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली क्षेत्र के भिटार गांव की रहने वाली लक्ष्मी देवी यादव ने प्रार्थना पत्र लेकर आरोप लगाया है की जमीन विवाद को चलते शनिवार की सुबह ग्यारह बजे दोनों में कहा सुनी होने लगी देखते ही देखते दोनों ने लाठी डंडे लेकर पिता को मारपीट कर लहू लुहान कर दिया। मामले में सूचना 112 पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की जांच करने के बाद घायल महिला को पट्टी सीएचसी अस्पताल लाया गया।जहा पर इलाज करने के बाद पीड़ित महिला ने जेठ व जेठानी के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस प्रार्थना पत्र के आधार पर छानबीनमें जुटी हुई है।