गड़वारा के भरत मिलाप में डिजिटल लाईटिंग व एक चौराहा, एक रंग की थीम पर होगी कृत्रिम फूलों की सजावट
गड़वारा के भरत मिलाप में डिजिटल लाईटिंग व एक चौराहा, एक रंग की थीम पर होगी कृत्रिम फूलों की सजावट

गड़वारा के भरत मिलाप में डिजिटल लाईटिंग व एक चौराहा, एक रंग की थीम पर होगी कृत्रिम फूलों की सजावट
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
प्रतापगढ़।- नगर पंचायत गड़वारा में 31अक्टूबर को होने वाले भरत मिलाप मेले को ऐतिहासिक बनाने को लेकर श्री रामलीला समिति के पदाधिकारी जोरशोर से जुटे हैं। वृहस्पतिवार को समिति के पदाधिकारी व सभी दल,मण्डल के पदाधिकारियों की एक बैठक शिव मन्दिर पर आहूत की गई, जिसमें आगामी कार्यक्रम में भव्यता हेतु बिन्दुवार चर्चा की गई। समिति के अध्यक्ष राजाराम वैश्य ने कहा कि हमारा सौभाग्य है कि हम सभी अपनी परंपराओं को बनाए हुए हैं, इस बार गड़वारा के भरत मिलाप मेले को और भव्यता देने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। डिजिटल लाइटिंग व आकर्षक सजावट हेतू टेक्नीशियन की टीम से बात चीत जारी है। मेले में लाईटिंग व सजावट पर विशेष काम किया जाएगा, ताकि मेले की एक अलग ही छवि सामने आए । आगामी 24 अक्टूबर को दशहरा मेला व 31 अक्टूबर को ऐतिहासिक भरत मिलाप कार्यक्रम को गड़वारा के आमजन के सहयोग से पूरी भव्यता के साथ सम्पन्न कराया जाएगा।बैठक में मुख्य रूप से समिति के अध्यक्ष राजाराम वैश्य,आशुतोष त्रिपाठी,अरविन्द शुक्ल,उमेश जायसवाल, राजकुमार शुक्ल, संजय सोनी, सत्यप्रकाश मिश्रा,सुनील सोनी,निहाल सिंह,प्रवीण सिंह, सुधीर जायसवाल,श्रवण वैश्य,विनय आर्या,समेत कई दल व मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहे।