मारपीट में दो घायल तीन पर मुकदमा

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी ।जमीनी रंजिश को लेकर हुई मारपीट के मामले में दो लोग घायल हुए हैं। घायलों की तहरीर पर पुलिस ने तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गौहानी गांव निवासी अंकित कुमार ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि वह 12 सितंबर को शाम 7 बजे शौच से घर वापस लौट रहा था। रास्ते में जागेश्वर सहदेव संतोष ने जमकर मारा पीटा। जिससे उसका सर फट गया। मारपीट का उलाना लेकर घर के लोग जब आरोपियों के घर गए तो आरोपियों ने बूढी दादी को भी मारपीट कर घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने शुक्रवार को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।