विवाहिता ने सगे ससुर पर लगाए गंभीर आरोप पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। विवाहिता ने सगे ससुर पर गंभीर आरोप लगाए हैं पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज किया है आसपुर देवरा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक विवाहिता ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि जब वह घर में कामकाज करती है तो उसकी ससुर उसका सगा ससुर उसके साथ अश्लील हरकतें करता है छेड़छाड़ करता है जब वह सोती रहती है तो ससुर उसके बिस्तर पर भी आ जाता है जिसका विरोध करने पर उसके ससुर ने मारपीट कर उसे घर से भगा दिया मामले में पुलिस ने आरोपी बब्बून निवासी हरिका पूरा पीडी चौराहा थाना आसपुर देवसरा के खिलाफ मारपीट, धमकी व छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।