करेंट की चपेट में आने से भूतपूर्व सैनिक की मौत

 

परिजनों में छाया मातम

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी।दिलीपपुर थाना क्षेत्र के खूझीं कला गांव निवासी जीत बहादुर सिंह 65 पुत्र जय नारायण सिंह शुक्रवार की सुबह साढ़े ग्यारह बजे घर पास बिजली की मोटर से चारा मशीन से चारा काट रहे थे ।चारा मशीन में करेंट उतरने से उसकी चपेट में आने से घायल हो गए परिजनों ने तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाबा बेलखरनाथ लेकर गये जहां हालत गंभीर होने पर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया वहां पहुंचने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना गांव और घर पहुंचने पर मातम छा गया मृतक जीत बहादुर सिंह भारतीय सेना से बीस साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे।और पर रहकर खेती-बाड़ी का काम करते थे। मृतक के दो बेटे और दो बेटियां हैं।