गांव में संचालित एक जनसेवा केंद्र पर 15000 रुपये की ठगी करने का आरोप
गांव में संचालित एक जनसेवा केंद्र पर 15000 रुपये की ठगी करने का आरोप

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी।दोनई गांव निवासी राजनारायण ने पुलिस को दी गई शिकायती पत्र में आरोप लगाया है कि गांव के कुछ लोग भूमिधरी बाग में गांव का आने-जाने का आम रास्ता बना हुआ है जिससे पूरे गांव का आवागमन है ।लेकिन गांव के ही कुछ लोग रास्ते में मकान का निर्माण कर रहे हैं जिससे गांव का रास्ता अवरुद्ध हो रहा है। मना करने पर गाली गलौज करते हुए फौजदारी करने पर उतारू हो जाते हैं और मारपीट करने की धमकी देते हैं जिसकी शिकायत शुक्रवार को राजनारायण ने पट्टी थाने में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
पट्टी। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी दो युवकों ने पट्टी कोतवाली में शिकायती पत्र देकर गांव में संचालित एक जनसेवा केंद्र पर 15000 रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है।
क्षेत्र के शोभवा गांव निवासी खंचांजी लाल व डेढुआ गांव निवासी मोनू पाण्डेय ने आरोपित किया है कि गंजोर मेहनगर आजमगढ निवासी एक युवक शोभवा गांव में किराये का कमरा लेकर उसमें जनसेवा केंद्र व कोचिग का संचालन करता था। जनसेवा केंद्र संचालक ने दोनों युवकों से पहचान बना ली थी । खंजांची लाल से जनसेवा केंद्र संचालक ने 12 सितंबर को दस हजार रुपये व मोनू पाण्डेय से 13 सितंबर को पांच हजार रुपये लेकर कुछ दिनों में वापस करने की बात कही थी। जब दोनों युवक 15 सितंबर की सुबह उसके जनसेवा केंद्र पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर कुछ नही था। आस पास के लोगों से पूछने पर पता चला कि वह 14 सितंबर की रात में ही कमरा खाली करके चला गया। दोनों युवकों ने पट्टी कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।