हापुड़ घटनासे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री ऑफिस को कराया बंद
हापुड़ घटनासे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री ऑफिस को कराया बंद

हापुड़ घटनासे आक्रोशित अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री ऑफिस को कराया बंद
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। हापुड़ प्रकरण से आक्रोशित अधिवक्ताओं ने बुधवार के दिन जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए उप जिला अधिकारी को ज्ञापन दिया इस दौरान अधिवक्ताओं ने रजिस्ट्री कार्यालय को बंद कर दिया हापुड़ जनपद न्यायालय परिषद में बीती 29 अगस्त को पुलिस द्वारा महिला अधिवक्ता के साथ-साथ अन्य अधिवक्ताओं के ऊपर बर्बरता पूर्ण लाठीचार्ज किया गया था इसी प्रकरण को लेकर उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के दो दिन की हड़ताल के आवाहन पर गुरुवार को पट्टी तहसील के वकीलों ने प्रदेश सरकार की उदासीनता रवैया पर नाराजगी जताई युवा अधिवक्ता बन्टी पाण्डेय ने कहा कि बार काउंसलिंग के आवाहन पर हम अधिवक्ता 13 व 14 दिसंबर को न्यायिक कार्य से विरत रहेगे उन्होंने कहा कि योगी सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते रहेंगे अधिवक्ता ने कहा कि योगी सरकार के अधिकारी पूरी तरह से बेलगाम हो चुके हैं उन पर समय रहते नकेल नहीं कसा गया तो सरकार को अधिवक्ता समाज माफ नहीं करेगा कहा कि दूसरों को न्याय दिलाने वाले अधिवक्ताओं का प्रदेश भर में उत्पीड़न हो रहा है अधिवक्ताओं ने मांग किया कि हापुड़ के अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं इस प्रकरण में दोषी पुलिस अफसर व पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएअधिवक्ताओं के विरुद्ध पुलिस ने मनगढ़ंत झूठी कहानी बनकर जो मुकदमा दर्ज कराया गया है उसे खत्म किया जाए इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राधा रमन मिश्र महामंत्री अनिल सिंह संयुक्त मंत्री वरुण कुमार पांडे संयुक्त मंत्री मनीष तिवारी बबलू उपाध्यक्ष उमेश तिवारी मनीष तिवारी रवि सिंह प्रदीप पाठक वरुण मिश्रा दिनेश सिंह चंदन सिंह अमित चौरसिया शैलेंद्र तिवारी समेत बड़ी तादाद में अधिवक्ता मौजूद रहे।