ढकवा नगर पंचायत अध्यक्ष को बाइक सवार युवकों ने दौड़ाया उच्च अधिकारियों से की गई शिकायत
ढकवा नगर पंचायत अध्यक्ष को बाइक सवार युवकों ने दौड़ाया उच्च अधिकारियों से की गई शिकायत

ढकवा नगर पंचायत अध्यक्ष को बाइक सवार युवकों ने दौड़ाया उच्च अधिकारियों से की गई शिकायत
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। नगर पंचायत ढकवा के अध्यक्ष को फोन पर इसके बाद कुछ युवकों ने उनकी गाड़ी का पीछा करना शुरू कर दिया जिससे वह भाग कर आसपुर दूसरा थाने पहुंचे और पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है क्षेत्र के ढकवा नगर पंचायत के नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक त्यागी का आरोप है कि बुधवार की रात वह एक जन्मदिन की पार्टी में शामिल हुए थे। जहां पर उन्होंने नगर पंचायत में ही निवास करने वाले कुछ युवकों का फोन डीजे बजाने के कारण नहीं उठा सके। इसी बात को लेकर उक्त युवकों ने उन्हें भद्दी भद्दी गालियां देने के साथ तरह-तरह की धमकियां दी।जब वह रात में घर लौट रहे थे तो बाइक से उन्हें दौड़ा लिया। जिससे वह भाग कर आसपुर देवसरा थाने पहुंचे और रात में ही पुलिस को घटना की जानकारी दी। गुरुवार को आसपुर देवसरा थाने, सी ओ, एसपी समेत उच्च अधिकारियों को मामले की लिखित शिकायत देते हुए आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की है।