ग्राम सभा निधि से बनाया गया खड़ंजा ग्रामीणों ने उखाड़ दी गई तहरीर
ग्राम सभा निधि से बनाया गया खड़ंजा ग्रामीणों ने उखाड़ दी गई तहरीर

ग्राम सभा निधि से बनाया गया खड़ंजा ग्रामीणों ने उखाड़ दी गई तहरीर
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। ग्राम सभा निधि से बनाया गया ग्रामीणों के आने जाने के लिए खड़ंजे को कुछ लोगों ने उखाड़ दिया ग्राम प्रधान ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है आसपुर दूसरा थाना क्षेत्र के केवटली गांव के ग्राम प्रधान प्रशांत चौहान ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि ग्राम सभा के मध्य से रामप्यारी के घर से हरिराम के घर तक ग्रामीणों की सहमति से एक खड़ंजा बिछाया गया था। कारंजा बचाने के पूर्व इस स्टांप पेपर पर ग्रामीणों की सहमति ली गई थी। जिसे गुरुवार को गांव के कुछ लोगों ने उखाड़ दिया है। जिस मामले में ग्राम प्रधान ने सरकारी संपत्ति का नुकसान करने समेत तमाम आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।