डाला समेत गो वंश को पुलिस ने पकड़ा चालक पर मुकदमा

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ

पट्टी। गोवंश लगे डाल को पुलिस ने चालक समेत पड़कर कर थाने उठा लाई आरोपी पर चालक पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है आसपुर दूसरा थाना क्षेत्र के राजापुर गांव के समीप मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस घात लगाए बैठी थी इस दौरान रतीपुर की तरफ से एक डाल पर लगा हुआ एक गोबर आता हुआ दिखाई दिया पुलिस ने रोका और डाल पर गोवंश को देखा तो वह भूख प्यास से तड़प रहा था। डाला समेत गोवंश को लेकर पुलिस थाने आई। पूछताछ में चालक ने अपना नाम मुन्ना हाशमी पुत्र हमीद निवासी नरेंद्रपुर थाना सरपतहा जनपद जौनपुर बताया। चालक पर पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।