खबर जनपद प्रतापगढ़ थाना रानीगंज क्षेत्र के चिरकुट्टी चौराहे के पास देसी शराब की दुकान है जिस पर ओवर रेट लिया जाता है
खबर जनपद प्रतापगढ़ थाना रानीगंज क्षेत्र के चिरकुट्टी चौराहे के पास देसी शराब की दुकान है जिस पर ओवर रेट लिया जाता है

खबर जनपद प्रतापगढ़ थाना रानीगंज क्षेत्र के चिरकुट्टी चौराहे के पास देसी शराब की दुकान है जिस पर ओवर रेट लिया जाता है
रानीगंज।कुछ लोगों ने पत्रकारों को जानकारी दिया की चिरकुट्टी चौराहे पर देसी शराब की दुकान पर 7 रुपए ज्यादा लेते हैं ठेकेदार कहते हैं तो हम बेचते हैं वही पत्रकारों ने सच को सामने लाने के लिए पत्रकार ने ही खुद जाकर सेल्समैन से शराब की एक पैकेट ली और उसमें 68 रुपए रेट लिखा था सेल्समैन को ₹200 का नोट दिया गया जिसमें सेल्समैन ने 125 ही रुपए वापस किया पत्रकार नहीं पूछा तो उसने कहा कि ठेकेदार जो मुझे कहते हैं वही रेट बेच रहे हैं यह तो मैं काफी दिनों से बेच रहा हूं तो सवाल किया गया इसमें जो रेट लिखा है क्यों उसे रेट पर नहीं दिया जा रहा है तो उसने बताया कि ठेकेदार के अनुसार काम करना पड़ता है यह मामला ओवर रेट के मामले में क्या प्रशासन की मिली भगत है जो कि ग्राहकों को 7रुपए ज्यादा देना पड़ता है फिर भी प्रशासन मौन रहती है गरीबों के पैसा वसूलने में ठेकेदारों का कोई नया काम नहीं है ठेकेदार अपनी मनमानी कर रहे हैं।
पी आई न्यूज़ रानी गंज प्रभारी रामचंद्र पटेल