देश और राष्ट्र की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं, देश प्रेमियों को सत सत नमन …..प्रमोद दुबे , वीर जवानों के कुर्बानी के बाद देश को मिली आजादी…. दीपांकर तिवारी, जामताली में प्रधान और सेक्रेटरी के अगुवाई में गाजे बाजे के साथ निकाली गई भब्य कलश यात्रा , कलश यात्रा में हिंदू मुस्लिम शिक्षक अभिभावक छात्र छात्राओं ने की सहभागिता , भारत माता की जय वंदे मातरम वीर जवान अमर रहे से गूजा जामताली क्षेत्र
देश और राष्ट्र की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं, देश प्रेमियों को सत सत नमन .....प्रमोद दुबे , वीर जवानों के कुर्बानी के बाद देश को मिली आजादी.... दीपांकर तिवारी, जामताली में प्रधान और सेक्रेटरी के अगुवाई में गाजे बाजे के साथ निकाली गई भब्य कलश यात्रा , कलश यात्रा में हिंदू मुस्लिम शिक्षक अभिभावक छात्र छात्राओं ने की सहभागिता , भारत माता की जय वंदे मातरम वीर जवान अमर रहे से गूजा जामताली क्षेत्र

देश और राष्ट्र की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं, देश प्रेमियों को सत सत नमन …..प्रमोद दुबे ,
वीर जवानों के कुर्बानी के बाद देश को मिली आजादी…. दीपांकर तिवारी,
जामताली में प्रधान और सेक्रेटरी के अगुवाई में गाजे बाजे के साथ निकाली गई भब्य कलश यात्रा ,
कलश यात्रा में हिंदू मुस्लिम शिक्षक अभिभावक छात्र छात्राओं ने की सहभागिता ,
भारत माता की जय वंदे मातरम वीर जवान अमर रहे से गूजा जामताली क्षेत्र
![]()
![]()
रानीगंज। तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत जामताली मे बुधवार को मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत ग्राम प्रधान जामताली प्रमोद दुबे और ग्राम पंचायत अधिकारी दीपांकर तिवारी भाजपा पदाधिकरियों कार्यकर्ताओं समाजसेवियों बुद्धजीवियो की अगुवाई में गाजे बाजे के साथ संविलियन उच्च प्राथमिक विद्यालय से भारत माता की जय वंदे मातरम वीर जवान अमर रहे के उद्घोष के साथ कलश यात्रा निकाली तो देश प्रेम और राष्ट्र के सम्मान में हिंदू मुस्लिम सभी कलश यात्रा में शामिल हुए। यह कलश यात्रा ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की अगुवाई में ग्राम पंचायत जामताली के जामताली बाजार से होते हुए बारह गांवो में लोगों के घर-घर जाकर कलश में अक्षत और मिट्टी ली गई। और गाजे बाजे के साथ निकली यह कलश यात्रा जब जामताली बाजार पहुंची तो देश प्रेम के चलते हिंदू मुस्लिम बूढ़े बच्चे जवान सभी ने कलश यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान भारत माता की जय वंदे मातरम वीर जवान अमर रहे के नारे से जामताली क्षेत्र गूंज उठा। इस दौरान पप्रधान प्रमोद दुबे ने कहा कि देश और राष्ट्र की सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है। हम सब वीर जवानों को शत-शत नमन करते हैं। और ग्राम पंचायत अधिकारी दीपांकर तिवारी ने कहा कि कलश यात्रा से देश प्रेम और राष्ट्र प्रेम को बढ़ावा मिलता है। वीर जवानों के कुर्बानी के बाद देश को आजादी मिली। ऐसे कार्यक्रम में सभी को सहयोग करना चाहिए। इस अवसर पर कलश यात्रा में प्रमुख रूप से प्रमोद दुबे, दीपांकर तिवारी, राकेश दत्त मिश्र पूर्व प्रधान, सेक्टर संयोजक महामंत्री राधा कृष्ण मिश्र, महेश मिश्र, विवेक त्रिपाठी, राजेश दुबे, मुन्ना दुबे, इंद्रजीत शर्मा, अमर सिंह, संजय सिंह बुद्धिजीवी, समाजसेवी, शिक्षक अभिभावक छात्राएं सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट, ज्ञान सिंह पी आई न्यूज़ टीम प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश