ग्राम समाज की जमीन पर कब्जा करने की शिकायत

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। ग्राम सभा की जमीन पर आरोपियों द्वारा जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत गांव के ही एक व्यक्ति ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया है। पीड़ित का कहना है कि राजस्व विभाग से शिकायत के बाद कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। पट्टी तहसील क्षेत्र के धरौली गांव के रहने वाले जितेंद्र प्रसाद यादव पुत्र रामकुमार यादव ने बताया कि उनके गांव में स्थित ग्राम समाज की जमीन पर एक व्यक्ति ने जबरन कब्जा कर लिया है जबकि उक्त जमीन ग्राम समाज नवीन परती के रूप में अभिलेख में दर्ज है। पीड़ित में इस संबंध में जब राजस्व कर्मियों से शिकायत किया तो उसका कोई परिणाम नहीं निकला उसने जनसुनवाई पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत इस संदर्भ में किया है।