जहरीले जंतु के काटने से युवती की मौत

बिंदु वर्मा  ब्यूरो चीफ

पट्टी। क्षेत्र के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत धौरहरा गांव में किसी जहरीले जंतु के काटने सेयुवती की मौत हो गई पट्टी क्षेत्र के आसपुर देवसरा थाना अंतर्गत धौरहरा गांव की रहने वाली मुस्कान पुत्री राजेंद्र गौतम 19 वर्ष आज सुबह शौच क्रिया के लिए गई हुई थी तभी किसी जहरीले जन्तु ने उसे काट लिया वह बेहोश हो गई। युवती किसी तरह घर पहुंची परिजनों को बताई कि मुझे किसी जहरीला जन्तु ने काट लिया है। परिजन आनन फानन में ढकवा बाजार में एक निजी अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांचों उपरांत उसे मृत्यु घोषित कर दिया।मृत्यु की सूचना मिलते ही परिजन रोने विलखने लगे ।