कमलेश्वर नाथ धाम जामताली का विशाल भंडारा संपन्न हजारों भक्तों ने किया प्रसाद ग्रहण…

 

भंडारे में क्षेत्र के समाजसेवियों बुद्धिजीवियों विशिष्टजनों को अंगसवस्त्रम भेंट कर किया गया सम्मानित…

 

आस्था एवं विश्वास का केंद्र बना कमलेश्वर नाथ धाम रामघाट जामताली…

 

बोल बम हर हर बम बम के जयकारे से गूंजा जामताली क्षेत्र…

 

विशाल भंडारा सकुशल संपन्न होने पर अध्यक्ष करमचंद उमर वैश्य ने क्षेत्र वासियों के प्रति जताया आभार

 रानीगंज। तहसील क्षेत्र के रामघाट जामताली सई नदी के पावन तट पर स्थित आस्था एवं विश्वास का केंद्र कमलेश्वर नाथ धाम पर प्रत्येक वर्षों की भाति इस वर्ष भी सोमवार की शाम सम्मान समारोह और कांवरिया संघ के विशाल भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था।और सुबह से रात तक मंदिर परिसर भक्तों से गुलजार रही। और भक्ति गीत भजन और पूजन अर्चन कर भक्तगण भक्ति रस वर्षा में गोता लगाकर धन्य हो उठे। विशाल भंडारे में शाम से देर रात तक हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। और इस दौरान बोल बम के जयकारे से जामताली क्षेत्र गूंज उठा। भंडारे के पूर्व कमलेश्वर नाथ धाम सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष करमचंद उमर वैश्य, जामताली प्रधान प्रमोद दुबे, भाजपा नेता डा. शिवानी अग्रवाल, द्वारा कमलेश्वर नाथ धाम सेवा समिति के पदाधिकारियो, कार्यकर्ताओ, शिवभक्तों, समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों, विशिष्टजनो का माल्यार्पण कर अंग वस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया गया। विशाल भंडारे में देर रात तक हजारों भक्तों ने भोले नाथ का प्रसाद ग्रहण कर धन्य हो उठे। विशाल भंडारे की व्यवस्था में प्रमुख रूप से अध्यक्ष करमचंद उमर वैश्य, प्रमोद दुबे प्रधान, अवनीश सिंह चौकी प्रभारी, राकेश दत्त मिश्र पूर्व प्रधान, राधा कृष्ण मिश्र, महेश मिश्र, राहुल त्रिपाठी, डा.महेंद्र उमर वैश्य, अनंत लाल, पंडित पाल, शालिक राम, शंकर, भगवान गुप्ता, दिनेश सोनी, दिलीप मोदनवाल, श्री राम, तुलसीराम, कमलेश, राम जी सोनी, बसंत लाल, प्रदीप, संदीप,राजेश, सत्यम,मनोज, राजू सहित शिव भक्तों क्षेत्रीय जनों का व्यवस्था में सराहनीय सहयोग रहा।

रिपोर्ट, ज्ञान सिंह पी आई न्यूज़

          प्रदेश प्रभारी उत्तर प्रदेश