जन्माष्टमी के दिन से गायब वृद्ध का कुएं में तैरता मिला शव

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। जन्माष्टमी की देर शाम घर से निकले वृद्धि का कुएं में तैरता शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गोदल पट्टी गांव निवासी पंचम हरिजन उम्र 70 जन्माष्टमी की शाम घर से अमरगढ़ बाजार जाने की बात कह कर निकाला था। तब से उसका पता नहीं चल रहा था। शनिवार को परिजनों ने आसपुर देवसरा थाने पर वृद्ध के गायब होने की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। रविवार को सुबह करीब 7:00 बजे अमरगढ़ बाजार के लोग अमरगढ़ कोर्ट के बगल से गुजरे रास्ते से नित्य क्रिया को जा रहे थे। इस दौरान अमरगढ़ कोर्ट के समीप स्थित सड़क के किनारे कुएं से दुर्गंध उठाती उन्हें महसूस हुई। कुएं में झांक कर देखा गया तो एक शव कुएं में तैर रहा था। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही सी ओ दिलीप सिंह मयफोर्स मौके पर पहुंचे। मौके पर जुटे लोगों ने उसके कपड़ों से उसकी पहचान पंचम हरिजन पुत्र निहोर हरिजन उम्र 70 वर्ष निवासी गोदल पट्टी थाना आसपुर देवसरा के रूप में हो गई। कुएं से वृद्धि के शव को निकालने के लिए फायर कर्मियों को बुलाया गया। फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव बाहर निकल लिया । पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। पंचम के तीन बेटे हैं। बड़ा बेटा जेठू उससे छोटा बिरजू और सबसे छोटा अतुल है। पंचम अपनी पत्नी इतवारी के साथ अपने तीनों बेटों से अलग रहकर मजदूरी करके अपनी गृहस्थी चल रहा था। पुलिस क्षेत्राधिकार पट्टी दिलीप सिंह का कहना है कि परिजनों ने किसी प्रकार का कोई आरोप नहीं लगाया है। जिससे यह लग रहा है कि यह एक हादसा है। मृत्यु का वास्तविक कारण पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा।