शादी के साल भर के अंदर ही विवाहिता को घर से भगाया दहेज उत्पीड़न की दी गई तहरीर
शादी के साल भर के अंदर ही विवाहिता को घर से भगाया दहेज उत्पीड़न की दी गई तहरीर

शादी के साल भर के अंदर ही विवाहिता को घर से भगाया दहेज उत्पीड़न की दी गई तहरीर
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। दहेज के लिए विवाहिता को मारपीट कर ससुराल के लोगों ने भगा दिया। पीड़ित महिला ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है। कोतवाली क्षेत्र के दोनई गांव की रहने वाली पुष्पा देवी पत्नी सुनील ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी बेटी अंतिम मंदबुद्धि है। करीब 11 माह पूर्व उसकी शादी मंदिर में गुड्डू पांडे पुत्र श्याम शंकर निवासी पुरे सुखचैन के साथ हुई थी। रविवार की रात 8:00 बजे उसके समस्त स्त्री धन छीन कर उसे उसके घर पहुंचा दिया गया। पीड़ित महिला अपनी मां के साथ कोतवाली पहुंची और प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।