बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने रिटायर रोडवेज चालक की गोली मारकर हत्या,

 

बेखौफ बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम,

 

घर से कुछ ही दूरी पर ही घटना को दिए अंजाम,

 

घटना की जानकारी होने पर पूर्वी अपर पुलिस अधीक्षक व आसपुर देवसर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे,

 

घटना को अंजाम देकर तीनों बाइक सवार बदमाश मौके से भाग निकले,

 

परिजनों की तहरीर पर एक नाम जद दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज,

 

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर भेजा पीएम को

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। घर से मंदिर जा रहे रिटायर रोडवेज चालक की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह वारदात रविवार देर रात अकारीपुर थाना आसपुर देवसरा में हुई घटना।आसपुर देवसरा थाना इलाके के अकारीपुर गांव के रहने वाले श्याम शंकर तिवारी 60 वर्ष रोडवेज से रिटायर हुए थे और घर पर रहते थे। बाइक पर आए तीन बदमाशों ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया। मौके पर ही रिटायर रोडवेज चालक की मौत हो गई। वही हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद भाग निकले। आसपुर देवसर थाना पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। लेकिन तब तक हमलावर घटना को अंजाम देकर वहां से भाग निकले थे। और सूचना मिलते ही कुछ देर बाद भारी फोर्स लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी विद्यासागर मिश्र भी मौके पर पहुंचकर गए। मामले में उन्होंने बताया है कि जमीन विवाद को लेकर रंजिश में हत्या किए जाने की आशंका है। बदमाशों की तलाश के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। घटना की जांच की जा रही हैl घटना को देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई है। मामले में परिजनों के तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक नाम जद व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामले में संजय पांडे थाना अध्यक्ष ने बताया है कि दुर्गेश पांडे धौरहरा गांव का रहने वाला है वह हिस्ट्री सीटर है। और दो अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। और आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द कर ली जाएगी।