जमीनी रंजिश में मारपीट में दो घायल चार पर मुकदमा

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी। जमीनी रंजिश को लेकर हुई मारपीट में दादी पोते को चोटे आई हैं। घायलों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के नगर गांव के रहने वाले लवकुश ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि उसकी दादी मां को सुबह 7 बजे पड़ोसी नीरज, राम जी, लालती व साझी मिलकर मारपीट रहे थे। जिन्हें बचाने के लिए वह गया तो उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। घायल की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।