छत से गिरे युवक की इलाज के दौरान मौत
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। छत पर सो रहा युवक लघु शंका के लिए उठा और छत से नीचे आ गिरा। घायल युवक का इलाज पीजीआई लखनऊ में चल रहा था। शुक्रवार की रात इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। जहां से शव लेकर परिजन घर आए और इब्राहिमपुर घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया।आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के भीखमपुर निवासी महेंद्र कुमार गौतम 25 पुत्र गिरधारी गौतम 5 सितंबर की रात्रि पत्नी के साथ छत पर सो रहा था। लगभग 12 बजे वह लघुशंका करने उठा । नीद मे संतुलन बिगड़ जाने से वह पक्के मकान से नीचे आकर खड़ंजे पर मुंह के बल गिर गया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। उसके गिरने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी की नींद खुल गई और वह देखा कि नीचे उसका पति तड़प रहा है। पत्नी रेखा के चिल्लाने पर घर वालों के साथ आसपास के लोग भी जुट गए। परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरगढ़ लेकर पहुंचे । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई लखनऊ रेफर कर दिया । शुक्रवार की रात अस्पताल मे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी । जहां से पारिजात शव लेकर घर आए और अंतिम संस्कार कर दिया।
महज दो वर्षो में ही उजड़ गया रेखा के मांग का सिंदूर
पट्टी। मृतक महेंद्र कुमार का विवाह दो वर्ष पहले दिवान गंज निवासी रेखा से हुआ था। घटना के बाद मृतक की पत्नी रेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजन शव को ले कर घर पहुंचे तो पत्नी रेखा सहित सभी परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा ।