अधिवक्ता के परिवार को फर्जी फोन करके 112 से परेशान करने वाला युवक हिरासत में
अधिवक्ता के परिवार को फर्जी फोन करके 112 से परेशान करने वाला युवक हिरासत में

अधिवक्ता के परिवार को फर्जी फोन करके 112 से परेशान करने वाला युवक हिरासत में
बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ
पट्टी। लगभग 9 महीने से एक युवक 112 पर फोन करके एक अधिवक्ता परिवार को परेशान कर रहा था। जिसकी कई शिकायत अधिवक्ता परिवार थाने पर की।112 पर फोन करने के बाद युवक हमेशा अपनी पहचान गुप्त रखने की बात कह देता था जिस से वह पकड़ में नहीं आ रहा था। कोतवाली क्षेत्र के रामकोला गांव के रहने वाले रवीश श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव सोनू श्रीवास्तव पेसे से अधिवक्ता है। गांव का एक युवक आए दिन 112 नंबर पर फोन करता। अधिवक्ता के परिवार के किसी एक व्यक्ति पर कभी हरे पेड़ काटने, कभी महिलाओं से छेड़छाड़ करने, उपद्रव करने समेत तमाम आरोप लगाकर फोन करता और अपनी आईडी उजागर न करने की बात कह कर अपनी आईडी गुप्त करवा देता। शिकायत मिलने के बाद पुलिस गांव पहुंचती और इस परिवार से मामले को लेकर पूछताछ करती। मामला झूठा पाए जाने पर वापस लौट जाती। जिससे अधिवक्ता का पूरा परिवार आहत था और इस अज्ञात फोन करता के खिलाफ कई शिकायती प्रार्थना पत्र थाने पर दिया गया था। दो दिन पूर्व जब उसने 112 पर फोन किया और अपनी आईडी गुप्त रखने की बात कहना भूल गया तब 112 के सिपाहियों के माध्यम से उसका फोन नंबर अधिवक्ता परिवार को मिल गया। जिसके बाद उस नंबर की जांच की गई तो उस युवक की पहचान भी उजागर हो गई। अधिवक्ता परिवार वालों ने मामले की जानकारी पट्टी पुलिस को दी तो पुलिस आरोपी युवक को थाने उठा लाई। जहां उससे पूछताछ की जा रही है। इस मामले में गोलू श्रीवास्तव डब्लू श्रीवास्तव रवि श्रीवास्तव राजू श्रीवास्तव सोनू श्रीवास्तव विपुल श्रीवास्तव आदि ने संयुक्त रूप से आरोपी युवक पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है । कोतवाल नंदलाल सिंह का कहना है कि युवक को थाने लाया गया है पूछताछ की जा रही है उचित कार्रवाई की जाएगी।