रिश्तेदारी से लापता किशोर सड़क के किनारे मिला बेहोश

बिंदु वर्मा ब्यूरो चीफ 

पट्टी ।स्कूल में बच्चों से हुए विवाद के बाद रिश्तेदारी गया युवक लापता हो गया था। जो मुरैनी गांव में बेहोशी की हालत में पाया गया। किशोर को इलाज के लिए सीएचसी पट्टी में भर्ती कराया गया।कधई थाना क्षेत्र के सहसपुर गांव निवासी सुरेश चंद गौतम का आरोप है कि उसका पुत्र संतोष उम्र 17 वर्ष पीजी कॉलेज पट्टी में बीएससी प्रथम वर्ष का छात्र है। 5 सितंबर को शिक्षक पर वह महाविद्यालय गया था जहां साथी छात्रों से कुछ विवाद हो गया था जिससे नाराज होकर वह अपनी बुआ के घर आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के तीवीपुर चला गया था।उसको मनाने के लिए सुरेश गया तो वह उसके साथ आने को तैयार नहीं हुआ। बुधवार की भोर साढे तीन बजे के आसपास संतोष अपनी बुआ के घर से कहीं लापता हो गया। परिजन हर संभावित स्थान पर खोज बीन के साथ आसपुर देवसरा थाने पर गुमशुदगी की तहरीर दी थी। शुक्रवार को सुबह परिजनों को पता चला कि वह मुरैनी गांव में बेहोशी की हालत में सड़क के किनारे पड़ा है जहां से परिजन उसे बेहोशी की हालत में लाकर सीएचसी पट्टी भारती कारण जहां उसकी गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। फिलहाल वह अभी यह बताने की स्थिति में नहीं रहा की किस तरह से वह मुरैनी गांव पहुंचा।